उत्तरकाशी टनल हादसा: पाइप से दी गई खिचड़ी-दाल, वर्टिकल खुदाई होगी शुरू… सुरंग से मजदूरों के रेस्क्यू की कोशिशें तेज – Uttarkashi tunnel collapse Updates Drilling 10th day rescue operation news and update ntc


मजदूरों को निकालने की कोशिश होगी तेज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आज मजदूरों को निकालने की कोशिश और तेज होगी. दो तरफ से खुदाई शुरू की जाएगी. इससे पहले सोमवार को 57 मीटर लंबी और 6 इंच चौड़ी पाइप के जरिए मजदूरों को खाना पीना पहुंचाया गया. इसके अलावा वॉकी टॉकी भी भेजा गया. बीआरओ ने पहाड़ की ऊंचाई तक रास्ता काट कर सड़क तैयार की है. इसी के सहारे ड्रिल मशीन पहाड़ के ऊपरी हिस्से तक पहुंची है. 

गुफा के मुहाने से सुरंग के भीतर 40 मी के खतरनाक हिस्से को सुरक्षित कर लिया गया है और रेस्क्यू में जुटी टीम की सुरक्षा के लिए अल्टरनेटिव माइक्रो टनल बना दी गई है. आपात स्थिति में पूरी बचाव टीम इस माइक्रो चैनल में 40 मीटर के हिस्से से भाग कर बाहर आ सकती है. 



Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *